लाॅकडाउन को पूर्णतय सफल बनाया जायेगा : एसएसपी अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। लाॅक डाउन को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर कोतवाली अल्मोड़ा- 1 अमित जोशी पुत्र अरूण जोशी निवासी- जाखनदेवी, 2- मयंक बिष्ट पुत्र गोविन्द सिंह निवासी- हीरा डॅुगरी, 3- प्रमोद कुमार पुत्र किरन लाल निवासी- मण्डी अल्मोड़ा, थाना लमगड़ा 1-जीवन सिंह बिष्ट पुत्र गोविन्द सिंह बिष्ट निवासी- बाराकोट जैंती, 2- पान सिंह पुत्र राम सिंह निवासी- बाराकोट जैंती थाना लमगड़ा, थाना भतरौजखान- 1- मुन्ना सिंह पुत्र करन सिंह निवासी- बडियाली तिराहा, 2- डॅुगर सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी- भिकियासैण, 3- गुड्डू नेगी पुत्र डुॅगर सिंह निवासी- बडियाली, 4- मो0 नवी पुत्र बाबू निवासी- बडियाली *कुल- 09 लोगों के विरूद्व लोक न्यूसैन्श पैदा करने/लाॅक डाउन के नियमों* का पालन न करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया। तथा यातायात नियमों एवं लाॅक डाउन के नियमों का पालन न करने वाले *04 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 4000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।