लॉकडाउन : जरूरतमंद 150 परिवारों को पुलिस चौकी प्रभारी आराघर राजेश असवाल ने दी खाद्यान राशन किट

संदीप शर्मा।
देहरादून। राजधानी देहरादून में लॉकडाउन में विभन्नि संस्थाओं समाजसेवियों द्वारा गरीबों को बांटे जा रहे राशन खाद्यय सामग्री इसी कड़ी में शुक्रवार को आश्रय संस्था ने भी गरीबों को राहत पहुचाने की दिशा में अपने कदम आगे बढाते हुए पुलिस के सहयोग से गरीबों को खाद्यान राशन किट बांटी संस्था ने गरीबों एवं जरूरतमंद 150 परिवारों को खाद्यान राशन किट आराघर पुलिस चौकी को सौपी पुलिस ने चौकी के जरिये जरूरतमंदों एवं गरीबों को यह कीट वितरत करते हुए मित्र पुलिस की भूमिका निभाई आश्रय संस्था ने जहां 150 खाद्यान राशन किट आराघर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश असवाल को सौपी वही इस संस्था ने पुलिस के सहयोग से खाद्यान राशन किट आराघर क्षेत्र की मलिन बस्ती, नई बस्ती नदी बस्ती में जरूरतमदों को वितरित की खाद्यान राशन किट प्राप्त करने वाले लोगों एवं परिवारों ने संस्था व पुलिस दोनों का आभार भी जताया। आराघर पुलिस चौकी प्रभारी उपनरिक्षक राजेश असवाल ने बताया कि अनेक संस्थाओं द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमदों को बढ़ चढ़ कर खाद्यान सामग्री दी जा रही पुलिस इस कार्य में अपना सहयोग मानवता के नाते मित्र पुलिस बनकर देती आ रही है साथ ही लोगों को लॉक डाउन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *