Live: भारत बनाम बांग्लादेश: चौथी डबल सेन्चुरी के करीब विराट

हैदराबाद। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच यहां के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है।
पढ़ें सीधा प्रसारण
दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली इनिंग में चार विकेट खोकर 484 रन बना लिए हैं।
कप्तान विराट कोहली ने लगाया शानदार दोहरा शतक
लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है।
#IndvBan: कप्तान विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत की ओर से चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा।
वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 82 रन पर आउट हुए।
अब बंगाल में क्रिकेट अकादमी खोलेंगे धोनी, निभा सकते हैं कोच की भूमिका
इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने अपना अर्धशतक लगाया था।
यह रहाणे का दसवां अर्धशतक था।
रहाणे ने शाकिब अल हसन की बॉल पर चौका लगाकर अपने 50 रन पूरे किए।
रहाणे ने 50 रन 73 बॉल में पूरा किया जिसमें 8 चौके शामिल हैं
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली इनिंग में तीन विकेट खोकर 356 रन बना लिए।
विराट कोहली (111) और अजिंक्य रहाणे (45) क्रीज पर हैं
भारत बनाम बांग्लादेश: विराट कोहली ने जड़ा 16वां शतक, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
विराट कोहली और मुरली विजय दोनों ने सेन्चुरी लगाई तो वहीं चेतेश्वर पुजारा (83) फिफ्टी लगाकर आउट हुए।
पहले दिन क्या क्या हुुआ-क्लिक करें
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा
बांग्लादेश : मुश्फिकुर रहमान (कप्तान विकेटकीपर), सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल-हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, कमरुल इस्लाम रब्बी।
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *