Live: भारत बनाम बांग्लादेश: संभली टीम इंडिया, विजय-पुजारा क्रीज पर
नई दिल्ली। आज भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत बनाम बांग्लादेश: इंडिया बोले एक ही बात… धोनी…के अपमान का बदला लो विराट ..
आप पढ़िए हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के सीधा प्रसारण
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने पहली इनिंग में 24 ओवर में एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।
मुरली विजय (43) और चेतेश्वर पुजारा (35) क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश ने भारत को शुरुआती झटका दिया है।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2 रन ) को तस्किन अहमद ने बोल्ड कर दिया।
उस वक्त भारत का स्कोर दो रन था। मुरली विजय और चेतेश्वर पुजार क्रीज पर हैं।
गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
तो इस हुस्न की मल्लिका के प्रेम में गिरफ्तार हैं लोकेश राहुल?
रहाणे की वापसी हुई है जबकि करूण नायर को नहीं मिला मौका।
9वां टेस्ट मैच भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं।
इसमें भारत ने 6 में जीत दर्ज की, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे।
दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट जून, 2015 में हुआ था, जो ड्रॉ रहा था।
दोनों टीमों के बीच ये 9वां टेस्ट मैच है।
जहां टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट को जीतने के इरादे से उतरी है
वहीं बांग्लादेश की भी पूरी कोशिश होगी कि वो भारत को अच्छी चुनौती दे।
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा
बांग्लादेश : मुश्फिकुर रहमान (कप्तान विकेटकीपर), सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल-हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, कमरुल इस्लाम रब्बी।
Source: hindi.oneindia.com