राजधानी की कई कालोनियों सहित 03 जिलों में पुलिस के पहरे में जिंदगी, कुछ एरिया सील

देहरादून ।  उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते  संकमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। प्रदेश के तीन शहरों की कॉलोनियां जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है, ऐसी कॉलोनियों को चिन्हित कर उन कॉलोनियों को सील कर दिया है।कॉलोनी के चारों ओर पुलिस के जवान भी मुस्तैद कर दिए गए हैं ताकि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए कोई भी लोग कॉलोनी से बाहर न जा सके और ना ही किसी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर सकें।  डीजीपी लॉ  एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार और नैनीताल में कुछ एरिया को सील किया गया है। देहरादून में चार क्षेत्र जबकि हरिद्वार में दो और नैनीताल में एक क्षेत्र को सील किया गया है । कुमार ने चेताया कि लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दून की तीन कॉलोनियां लॉक कर दी गई हैं। इसमें भगत सिंह कॉलोनी में तो सख्त पहरा लगा दिया गया है। यहां लोगों के घर से बाहर आने पर भी पाबंदी है। लक्खीबाग में घरों से बाहर निकल रहे लोगों को पुलिस फटकार कर वापस भेज रही है। लेकिन ज्यादा मुश्किल कारगी ग्रांट में आ रही है। यहां चोर रास्तों से लोग बाहर निकल आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *