अश्रु पूरित नेत्रों से अटल को दी अंतिम विदाई

बेटी नमिता ने मुखाग्नि दी

नई दिल्ली। भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के पार्थिव शरीर को स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां लाखों लोगों ने अश्रु पूरित नेत्रों से उनको अंतिम विदाई दी। यहां पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ अटल जी का अंतिम संस्कार किया गया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ कई देशों के नेताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बेटी नमिता ने मुखाग्नि दी।इससे पूर्व अटल जी के पार्थिव शरीर को दिल्ली के भाजपा कार्यालय में रखा गया जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए देश के सभी प्रांतों से लोग पहुंचे थे और दो-तीन घंटे तक प्रतीक्षा करके श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके पश्चात महान नेता की शव यात्रा स्मृति स्थल की तरफ रवाना हुई। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ भाजपा कार्यालय से स्मृति स्थल के मार्ग पर लगी हुई थी। शव यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता पैदल चल रहे थे। रास्ते में खड़े लोग अपने हाथ में लिये गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को अपनी श्रद्धा के रूप में अर्पित कर रहे थे। श्री मोदी, अमित शाह और अन्य नेताओं के चेहरे खामोश थे लेकिन भाव यही दिख रहे थे कि आज हमने बहुत ही कीमती सम्पत्ति खो दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *