रेलवे में बड़े पैमाने पर होंगे संरचनात्मक सुधार : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष लोहानी

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को कहा कि रेलवे में जल्द ही बड़े पैमाने पर संरचनात्मक और प्रक्रियागत सुधार शुरू होंगे. लोहानी ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 112वें वार्षिक सत्र में एक पैनल चर्चा ‘अनिवार्यता और बाधाएं : जीएसटी, लॉजिस्टिक्स, अवसंरचना और परिवहन’ में यह बातें कही. लोहानी ने कहा, “हम इन सभी (प्रकिया और अवसंरचना में कमी) में बहुत आक्रामक ढंग से सुधार लाएंगे.”

लोहानी के मुताबिक, रेलवे ढांचागत मुद्दों को हल करने का काम कर रहा है, ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके और यात्री ट्रेनों और मालगाड़ी की औसत रफ्तार में भी सुधार लाया जा सके. उन्होंने सुझाव दिया कि रेलवे में दक्षता लाने का सबसे प्रभावी तरीका संगठन के भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है, जो पहले से ही शुरू हो चुका है.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *