लक्ष्मी शाह ने ली विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
देहरादून, । कलैक्ट्रेट सभागार में सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक अयोजित की गयी। बैठक में सांसद द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति बढाने और योजना का लाभ नीचले तबके तक पंहुचाने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभागों का आपस में समन्वय हो और एक जैसे विषयों से सम्बन्धित बैठकों को एक ही दिन में एक साथ करवाने के निर्देश दिये। उन्होने पीसीपीएनडीटी एक्ट में अभियोजन मामलों को औचक निरीक्षण प्रगति बढाने और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम केवल रायपुर व डोईवाला तक सीमित न करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों (कालसी,चकराता) तक बढाने के निर्देश दिये। उन्होने खाद्य पूर्ति विभाग को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों से दूरभाष पर सम्पर्क करते हुए उज्जवला योजना के फार्म की आपूर्ति सप्ताह भर के भीतर करवाने और मानक अनुसार कनैक्शन देने तथा इस सम्बन्ध में किसी भी शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।बैठक में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने स्वास्थ्य विभाग को आयरन, फौलिक एसिड और नैपकिन की गोलियां पहाड़ी क्षेत्रों के स्कुलों में भी बराबर पंहुचाते रहने, सामुदायिक आधारित स्वास्थ्य जागरूकता हेतु किशोर व किशोरियों के ‘ साथिया गु्रप’ का विस्तार करने व नियमित टीकाकरण का कार्य प्राईवेट स्कूलों में भी करते रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालयों व परिसरों में स्मोकिंग बहुत देखने को मिलती है किन्तु चालान में इस तरह का कोई केस नही है, पर तंज कसा। उन्होने ‘नो स्मोकिंग’ जोन जैसी पहल शुरू करने तथा स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया जैसी बिमारियों की रोकथाम हेतु बिमारी के प्रसार से पहले ही विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने तथा सभी विभागों को नगर निगम क्षेत्र का विस्तार होने के दृष्टिकोण से अपनी-अपनी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत् निःशुल्क प्रवेश के सम्बन्ध में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र मांगने पर प्रवेश की संख्या घटने पर चिन्ता जताते हुए इसके लिए ‘आर.टी.ई प्रवेश ऑनलाईन’ पंजीकरण केन्द्र जैसे विकल्प अपनाकर गरीबों व वंचितों को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन मा सांसद को आवश्वस्त किया किया कि सभी विभाग केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में उनके दिशा-निर्देशों के तहत् कार्य करेगें तथा योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत कार्य करेगा तथा योजनाओं और कार्यक्रमों का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करते के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने कहा कि विकास कार्यों से सम्बन्धित किसी भी विभाग को कोई रूकावट हो तो उसे संज्ञान में लायें और उसका उचित समाधान किया जायेगा। सभी विकास विभाग अपने अधीन चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों का जनमानस की भीगीदारी लेते हुए कार्य करें इससे वांछित परिणाम प्राप्त करने में अधिक सफलता मिलेगी। इस अवसर प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून राजीव धीमान, कार्यक्रम परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेन्द्र रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला पंचायतीराज अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी व अधीनस्थ कार्मिक उपस्थ्ति थे।