लाहौरी और जनता एक्सप्रेस रद, छह ट्रेनें हरिद्वार से संचालित
देहरादून : इंटर लॉकिंग के चलते रेलवे विभाग ने रविवार को लाहौरी एक्सप्रेस को रद कर दिया, जबकि सोमवार को जनता एक्सप्रेस को रद करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा आठ नवंबर तक छह ट्रेनें गोरखपुर, काठगोदाम एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस, बांद्रा, उज्जैनी, राप्ती गंगा, हरिद्वार से संचालित की जाएगी।
स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो नौ नवंबर से दून से पहले की तरह सभी ट्रेनों का विधिवत रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, यह सब इंटर लॉकिंग के कार्य की गति पर निर्भर रहेगा। मौजूदा व्यवस्था में काम की रफ्तार दुरुस्त है और आगे भी यही गति रहने की उम्मीद है।
यह ट्रेनों की स्थिति
- रविवार को रद ट्रेन, लाहौरी एक्सप्रेस
- सोमवार से रद ट्रेन, जनता एक्सप्रेस
आठ नवंबर तक हरिद्वार से संचालित होगी ये ट्रेनें
- गोरखपुर, काठगोदाम एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस, बांद्रा, उज्जैनी, राप्तीगंगा
रेलवे चेयरमैन ने किया स्टेशन का निरीक्षण
रविवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने दून पहुंचकर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर साफ सफाई को लेकर उन्होंने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि सफाई से ही यात्रियों पर रेलवे के प्रति वास्तविक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हीलाहवाली पर जीरो टॉलरेंस अपनाया जाएगा।