देहरादून समेत इन जिलों में लागू कोविड कर्फ्यू,डीएम ने कहा- स्थिति सामान्य है, डरे नहीं

इंडिया वार्ता/ देहरादून । उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव द्वारा जारी निर्देश में लोगों से अपील की गई कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. प्रशासन लोगों की मदद के लिए तैयार है, लेकिन बिना मतलब के बाहर घूमते पाए जाने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. एक सप्ताह के कर्फ्यू के दौरान अधिकारी ने कोरोना के प्रभाव पर काबू पाने की उम्मीद भी जताई।आज से राजधानी देहरादून में एक सप्ताह का कर्फ्यू शुरू हो गया है. लोगों के मन में तमाम तरह की आशंकाएं व्याप्त हैं. स्तिथि को साफ करने के लिए जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि सब सामान्य है. जिले में किसी तरह की पैनिक सिचुएशन नहीं है. लिहाजा बेहतर होगा दूनवासी संयम बनाए रखें. उन्होंने कहा जिन्हें वैक्सीनेशन कराना है या फिर मेडिकल आवश्यकता है, उन पर किसी तरह की रोक नहीं है. शाम 4 बजे तक छूट मिलेगी। डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि बेहद जरूरी हो तभी घर से निकलें. गलत बहाने या फिर झूठ का सहारा लेना उचित नहीं है. फिलहाल, कोविड कर्फ्यू 3 मई तक है. कोविड के लगातार बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में जनसहभागिता सबसे जरूरी है. बताते चलें कि हालात पर काबू पाने के लिए ही कोटद्वार, लालकुआं और हल्द्वानी में भी कर्फ्यू लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *