चार और जमातियों की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव, उत्तराखंड में 26 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
देहरादून। राज्य में रविवार को चार और जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित जमातियों का आंकड़ा 19 पहुंच गया है। जबकि राज्य में अभी तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है। रविवार को कोरोना पॉजीटिव पाए गए चार जमातियों में से तीन देहरादून जिले के हैं जबकि एक जमाती नैनीताल का है।चारों को अभी तक कोरोना के संदेह में कोरनटाइन में रखा गया, लेकिन रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अब अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। पिछले चार दिनों से लगातार मामले बढ़ने से सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि रविवार को पॉजीटिव पाए गए चारों जमातियों में पहले से ही संक्रमण का डर था इसलिए पहले ही उन्हें कोरनटाइन कर दिया गया है। अब सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज में संक्रमण न फैले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरनटाइन किया जा रहा है। पिछले चार दिनों से जमातियों के लगातार कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है। चार दिनों में 19 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अफसरों का मानना है कि बड़ी संख्या में जमाती इधर उधर से संक्रमित होकर आए हैं। ऐसे में यदि कोई संक्रमित अभी तक ट्रेस नहीं हो पाया हो तो यह समाज में संक्रमण फैला सकता है। इसके लिए अब सर्विलांस को और मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है।राज्य में अभी तक पॉजीटिव पाए गए कोरोना मरीजों में से आधे से अधिक देहरादून जिले के हैं। देहरादून जिले में अभी तक कोरोना के कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में छह, यूएस नगर जिले के चार जबकि पौड़ी और हरिद्वार के एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। आने वाले दिनों में भी देहरादून में कुछ और जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने का अंदेशा है। अफसरों का कहना है कि देशभर में जमाती बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं इसलिए आने वाले दिनों में यह ग्राफ बढ़ भी सकता है।