राजेन्द्र हत्याकाण्ड का कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने किया खुलासा

अल्मोड़़ा। वादिनी श्रीमती कमला चम्याल पत्नी श्री राजेन्द्र सिंह चम्याल निवासी- ग्राम सुपई तिवारी राजस्व क्षेत्र प्ल्यू जिला अल्मोड़ा द्वारा राजस्व क्षेत्र  पल्यू में अपने पति राजेन्द्र सिंह चम्याल की गाॅव के अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0स–03/2020 धारा- 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञाात का अभियोग* पंजीकृत किया गया।उक्त अभियोग की विवेचना रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित होने के उपरान्त  प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की विवेचना दिनाॅक-27.07.2020 को व0उ0नि0 श्रीमती बसन्ती आर्या कोतवाली अल्मोड़ा को सुपुर्द करते हुए मामले में त्वरित कार्यवाही एवं अभियुक्त का पता लगाकर गिरफ्तारी किये जाने हेतु टीम गठित करने के आदेश दिये गये।क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा श्री वीर सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री हरेन्द्र चौधरी के पर्यवेक्षण में* अभियोग के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया।विवेचना के दौरान विवेचक श्रीमती बसन्ती आर्या द्वारा सपठित धारा- 148/34 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मृतक के परिजन व अन्य लोगों से पूछताछ की गयी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए *विवेचना के दौरान घटना में कुल 11 लोगों का लिप्त होना प्रकाश में आया। जिनके द्वारा एक राय होकर दिनाॅक- 20.07.2020 को मृतक राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 नैन सिंह निवासी- सुपई पो0 बाड़ेछीना को ग्राम पल्यू काचूली पुल के पास लाठी-डन्डों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया जिसकी दिनाॅक 20.07.2020 को अस्पताल पहुॅचते समय मृत्यु को हो गयी।पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी -पतारसी करते हुए दिनाॅक- 19.08.2020 को घटना में लिप्त 11 अभियुक्तों में से 03 अभियुुक्तो को कोतवाली पूछताछ हेतु बुलाया गया। *तीनों से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछकरने पर तीनों अभियुक्त ने बताया कि उनका *मृतक राजेन्द्र सिंह उपरोक्त के साथ सरपंच चुनाव को लेकर विवाद* चल रहा था, इसी बात को लेकर पूर्व में भी आपस में मार-पीट होना बताया गया तथा *चुनावी रंजिश के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर धौलछीना रोड काचुलापुल के पास राजेन्द्र सिंह को लाठी-डन्डो से बुरी तरह पीटकर घायल अवस्था में छोड़ देने की बात बताई एवं जुर्म इकबाल के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *