अनाधिकृत रूप से राशन का भण्डारण करने पर पिता एवं पुत्र को 09 बोरे चावल के साथ कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने/नियमों की अवहेलना करने वालों एवं अनाधिकृत रूप से खाद्यान का भण्डार करने वालों के विरूद्व  सख्त कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 10.04.2020 को कोतवाली अल्मोड़ा एन0टी0डी0 चौकी प्रभारी सन्तोष देवरानी, का0 टेनिस, का0 सूरज प्रकाश द्वारा *1-अनूप सिंह पुत्र धन सिंह 2- देवेन्द्र सिंह पुत्र अनूप सिंह*  द्वारा अपने जनरल स्टोर पर अनाधिकृत रूप *09 बोरों में 450 किलोग्राम चावल का भण्डारण* किये जाने पर दोनों पिता एवं पुत्र के विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 26/2020 धारा- 2ए/3 महामारी अधिनियम एवं 188 भा0द0वि0, 3/ आवश्यक वस्तु अधिनियम व 51 (बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा एनटीडी में स्थित अपने अनूप जनरल स्टोर के नीचे बने कमरे में चावल का भण्डारण किये जाने की सूचना पूर्ति निरीक्षक श्री गोविन्द प्रसाद को दिये जाने पर जनरल स्टोर में चैंकिंग के दौरान अवैध रूप से भण्डारण किया गया 01 चावल का खुला कट्टा तथा 8 चावल के बोरे कुल- 09 बोरो में 450 किलोग्राम चावल बरामद किया गया। पूछने पर बताया कि उसके द्वारा साई मन्दिर के पास राहुल पंत के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बेचने के लिए मॅगाया गया था, जिससे अधिक लाभ प्राप्त हो सके। जिस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *