कोरोना वायरस? जानें अफवाह है या सच्चाई

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं और लोगों में इसकी दहशत भी देखी जा सकती है। मगर कोरोना वायरस को लेकर फैली दहशत में अफवाहों का बड़ा हाथ है। सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाहों ने लोगों को और डरा दिया है। लोग अब उन खाने-पीने की चीजों से भी परहेज करने लगे हैं, जिसका कोरोना वायरस से कोई वास्ता नहीं है। मसलन, सोशल मीडिया के साथ-साथ अब लोगों के बीच भी यह बात भी तेजी से फैल रही है कि मटन-चिकन खाने से कोरोना वायरस होता है। अगर आप भी अब तक यही मानते हैं तो आपको फैक्ट चेक करने की जरूरत है। कोरोना वायरस भले ही घातक है, मगर इसके बचाव और सावधानियां बरतने से इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि बकरे के मीट में कोरोना वायरस पाया गया है। अंडा, चिकन और मछली खाने से कोरोना वायरस फैलता है। मगर पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में पाया है कि मटन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है। पीआईबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मच्छरों के काटने से भी कोरोना वायरस नहीं फैलता है।

पीआईबी ने कोरोना वायरस पर कुछ सही जानकारी साझा किया है, जिसे हम सबको समझने की जरूरत है। ताकि कोरोना वायरस पर पैनिक होने की बजाय हम इसके सही बचाव पर ध्यान देकर इससे संक्रमित होने से बच सकते हैं।

-हैंड सैनिटाइजर एकमात्र समाधान नहीं हैं
-मांस, मुर्गी, मछली और अंडे का सेवन से COVID19 नहीं होता है
-पालतू जानवर वायरस नहीं फैलाते हैं

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *