किरण भट़ट फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर नई अध्यक्ष बनी

9 मई 2020, देहरादूनः फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर  में आज वर्चुअली आयोजित दूसरे प्रभार परिवर्तन समारोह की घोषणा की गई। इस वर्ष श्रीमती किरण भट्ट नई अध्यक्ष होंगी । वह वर्ष 2019-2020 के लिए कार्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा थीं।

 

सुश्री किरण भट्ट की संक्षिप्त जानकारी

उन्होंने वर्ष 2019-2020 में फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर  की वरिष्ठ उपाध्यक्षा और वर्ष 2018-2019 में उपाध्यक्षा का काम किया है। उन्हें पर्यटन तथा साहसिक क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह इस क्षेत्र में पिछले 30 सालों में ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, स्नो स्कीइंग, आइस स्केटिंग और व्हाइट वाटर राफ्टिंग जैसे कई अनुभवों वाली एकमात्र महिला हैं।

पुरस्कार—

ऽ 1996 में श्री नित्यानंदस्वामीजी से ‘‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’’ से सम्मानित

ऽ नवंबर 2000 में उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल से ‘‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’’ से सम्मानित

ऽ 2000 में एडवेंचर टूरिज्म के लिए महिला उद्यमी से सम्मानित

ऽ 2014 में केदारनाथ आपदा के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल से सम्मानित

ऽ 2014 में उत्तराखंड की महिला उद्यमी के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धियों से सम्मानित

ऽ 2016 में इंस्पिरेशन फॉर विमिन आंत्रप्रनुर पुरस्कार

ऽ 2015 में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन एडवेंचर टूरिज्म पुरस्कार

ऽ 2017 में एचएनबी विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल टूरिज्म पुरस्कार

ऽ 2017 में जीपी द्वारा डॉटर्स ऑफ उत्तराखंड पुरस्कार

ऽ 2018 में इंडिया टुडे- मीडिया ग्रुप से वुमेन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड

ऽ 2018 में पीएचडी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से विमिन आंत्रप्रनुर पुरस्कार

ऽ हिमालयी दिवस पर पीएचडी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा 9 सितम्बर 2019 को गोल्ड इन सस्टेनेबल टूरिज्म पुरस्कार

ऽ 2019 में काठमांडू में दक्षिण एशियाई विमिन आंत्रप्रनुर समिट से सम्मानित

ऽ 7 मार्च 2015 को उत्तराखंड विज्ञान और अनुसंधान केंद्र यूएसएआरसी, उत्तराखंड से उत्तराखंड की पहली महिला उद्यमी के रूप में मान्यता प्राप्त

2020-21 के लिए पदाधिकारियों का परिवर्तन (कृपया हमें उनके पूर्व पोर्टफोलियो के बारे में बताएं)

सुश्री कोमल बाटा वरिष्ठ उपाध्यक्षा हैं, इससे पहले कार्यालय में सचिव थीं, डॉ. नेहा शर्मा को उपसचिव से उपाध्यक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है। श्रीमती रुचि जैन को कार्यालय की कोषाध्यक्ष चुना गया है, जबकि श्रीमती चारु चौहान कनिष्ठ कोषाध्यक्ष हैं। श्रीमती गौरी सूरी और श्रीमती तृप्ति बहल क्रमशः सचिव और उपसचिव हैं।

इस अवसर पर बात करते हुए, श्रीमती किरण भट्ट, नव निर्वाचित अध्यक्षा, फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर  ने कहा, “फिक्की फ्लो से जुड़ना और उत्तराखंड के लोगों की बेहतरी के लिए काम करना सम्मान की बात है। 2020-21 के लिए हमारा विजन स्थायी आजीविका, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और महज नौकरी चाहने वालों से रोजगार सृजक बनने के लिए सशक्त बनाना होगा। घरेलू और विदेशी बाजारों में व्यापार के अवसरों का विस्तार करने के लिए, हम आगे भी सतत विकास का समर्थन करेंगे, जिसमें पर्यटन, कृषि, आजीविका, शासन और कौशल विकास के साथ ही उद्योग की दक्षता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाना शामिल है।”

फिक्की एफएलओ के बारे में

फिक्की एफएलओ की स्थापना 1983 में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के एक संभाग के रूप में की गई थी, जो भारत में उद्योग और वाणिज्य का सर्वोच्च निकाय है। महिलाओं के लिए एक अखिल भारतीय संगठन के रूप में, पूरे भारत में एफएलओ के 17 कार्यालय हैं – अहमदाबाद, बैंगलोर,चेन्नई, कोयम्बटूर, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, कानपुर, लुधियाना, मुंबई, पूर्वोत्तर, पुणे, अमृतसर, पूर्वोत्तर, भुवनेश्वर और उत्तराखंड, जबकि नई दिल्ली में इसका मुख्य कार्यालय है। इसके सदस्यों में उद्यमी, पेशेवर और कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *