किया मोटर्स इंडिया ने ऑल-न्‍यू किया सोनेट की आधिकारिक तस्वीरें जारी कीं

देहरादून।मोटर्स कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी किया मोटर्स इंडिया ने आज अपनी आगामी सोनेट कॉम्‍पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। उत्पादन के लिये तैयार किया सोनेट का डिजाइन अलग और डायनैमिक है और इसमें इसके सेगमेंट के कई पहले फीचर्स हैं। नई किया सोनेट का प्रदर्शन सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में एक कॉन्‍सेप्‍ट के तौर पर किया गया था और इसका वर्ल्‍ड प्रीमियर 7 अगस्त को होगा। इस प्रकार कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में इसका दमदार प्रवेश हो रहा है।चालक और यात्री की सुविधा को बढ़ाने के लिये डिजाइन किया गया सोनेट का इंटीरियर आधुनिक और चटकीला है इसमें हाई-टेक डिजिटल डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेन्ट क्लस्टर के साथ इस सेगमेंट की पहली 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन और यूवीओ कनेक्टेड टेक्नोलॉजीज़ वाला नैविगेशन सिस्टम है। सोनेट में चालकों के लिये स्टीरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल्स और विभिन्न ड्राइव तथा ट्रैक्शन मोड्स चुनने की योग्यता है।सोनेट का भावपूर्ण और दबंग डिजाइन इस ब्राण्ड के विशिष्ट डिजाइनों का मेल है, जिसमें त्रि-विमिय ‘स्टेपवेल’ ज्योमेट्रिक ग्रिल मेश के साथ प्रसिद्ध ‘टाइगर नोज’ ग्रिल शामिल है, जो भारतीय आर्किटेक्चर से प्रेरित है और देखने में प्रभावशाली लगती है। अनूठे एलईडी हेडलैम्प्स ‘वाइल्ड बाय डिजाइन’ थीम को दोहराते हैं, जिसने सोनेट को प्रेरित किया है और शक्तिशाली दिखावट दी है, जो सड़क पर अलग ही लगती है। इसका भाव आक्रामक है और अपील तूफानी।किया मोटर्स कॉर्पोरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट और किया ग्लोबल डिजाइन के हेड करीम हबीब ने कहा, ‘‘हम दुनिया के सामने नई किया सोनेट को प्रस्तुत करते हुए अत्यंत रोमांचित हैं। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसका मजबूत और दमदार कैरेक्‍टर केवल बड़े वाहनों में मिलता है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस एसयूवी को अनोखी और साहसी सोच के साथ डिजाइन किया है। इसके स्वरूप में आत्मविश्वास है और इसका आकार डायनैमिक है। इसके डिटेल पर जो ध्यान दिया गया है और इसके लिये रंगों और सामग्री का जो चयन किया गया है, वह पूरे भारत में हमारे डिजाइनरों को दिखी महान सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरित है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *