अब प्रदेश में कई सेतु बनेंगे और विकास होगा: केशव प्रसाद मौर्य
इलाहाबाद । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को इलाहाबाद में मौजूद थे। यहां उन्होंने एक सभा में कहा कि डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने यमुना में सेतु बनाकर विकास को गति दी थी लेकिन अब ऐसे कई सेतु बनेंगे। एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू होने वाला है। कभी खेती को सबसे उत्तम माना जाता था लेकिन किसानों की खराब स्थिति से आज कोई खेती नहीं करना चाहता।
उन्होंने कहा, आज केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसानों की दशा सुधारने की दिशा में पूरी निष्ठा से काम कर रही है। माघ मेला में इस बार कुम्भ मेले जैसी सुविधा मिलेगी। सरकार उसका प्रबंध कर रही है। प्रदेश की 22 करोड़ जनता विकास की पहरेदार है। आप सरकार के हर काम पर नजर रखो जहां गड़बड़ी हो उसे बताअे। सरकार हर गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
वहीं कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दैवीय आपदा पीड़ित किसानों के लिये अपना खजाना खोल दिया है। किसानों की ऋण माफी का निर्णय ऐतिहासिक है। इलाहाबाद के 13 हजार किसानों को इससे लाभ मिलेगा। इलाहाबाद व कौशांबी को केले, फतेहपुर को मिर्च की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा।
उन्नतशील बीज और सिंचाई के लिये सरकार विशेष ध्यान दे रही है। खाद और बीज के लिये किसान को अब लाठी नहीं खानी पड़ेगी। पर्यटन व महिला कल्याण मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मां ने कुंभ और अर्धकुंभ पर शिविर लगाया है भूले भटके का, मैं बचपन से ये मेला देख रही हूं।
पहली बार इतना काम हो रहा है। इलाहाबाद के आसपास के 30 किलोमीटर के एतिहसिक व धार्मिक स्थलों का कायाकल्प किया जायेगा। यूपी में बौद्ध, कृष्ण परिपथ पर काम हो रहा है।