कैंट कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार

देहरादून। कैंट कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी लाकडाउन का फायदा उठाकर बिना कारण घूम रहे लोगों से पैसे वसूल रहा था। आरोपी ने पंजाब नारकोटिक्स विभाग में तैनात अपने भाई को दरोगा बताया है। सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि हेमंत अग्रवाल पुत्र जुगल किशोर निवासी कैंट ने कोतवाली कैंट में तहरीर दी। बताया कि 24  मार्च की शाम के समय वह व उसके साथी जा रहे थे। लाक डाउन का फायदा उठाकर उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने रोक लिया।आरोप है कि फर्जी दरोगा ने चालान के बहाने पैसे ठग लिए। आरोप है कि अनार वाला सर्किट हाउस क्षेत्र में भी अन्य पीड़ितों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी आरोपी ने पहले की है। शिकायत आने पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ अज्ञात में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि जांच उपनिरीक्षक राजेश सिंह के सुपुर्द  की गई । कोतवाली प्रभारी मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर शाम को सूचना मिली कि कैंट क्षेत्र से फर्जी दरोगा वसूली कर रहा है।सूचना पर पुलिस टीम ने उसे स्कूटर समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 41 सौ रुपए बरामद लिए। आरोपी के पास मिली वर्दी को सील किया गया है। आरोपी ने नाम राजेंद्र ऑफ राजन पुत्र गुरुदयाल निवासी पुराना दाना मंडी मोगा पंजाब हाल निवासी थाना कैंट बताया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *