राजधानी देहरादून में केलर्जी फेलोशिप ने सयुक्त क्रिसमस शोभा यात्रा का आयोजन किया

देहरादून । उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में आज केलर्जी फेलोशिप ने   सयुक्त क्रिसमस शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून, विकास नगर,मसूरी,रुड़की,हरिद्वार के भिन भिन चर्च के करीब 3000 लोगो ने प्रतिभाग लिया,शोभा यात्रा सी एन आई गर्ल्स कॉलेज से प्रारंभ होकर राजपुर रोड, घंटाघर, दर्शन लाल चौक होते हुए सी एन आई गर्ल्स कॉलेज पर ही समाप्त हुई।शोभा यात्रा शुरू होने से पहले फादर वेलाहारियन पिंटो ने ओपनिंग प्रेयर की तथा उत्सव यात्रा का आकर्षण प्रभु यीशु मसीह के जीवन को उनके जन्म से लेकर कार्यों और जीवन शैली को दर्शाने वाली झांकियां रही जिसमें चरनी में उनका जन्म जन्म में स्वर्ग दूतों चरवाहों पूर्व देश है पहुंचे ज्योतिष की झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया ,साथ ही साथ शोभा यात्रा के दौरान मसीह समाज के लोगो द्वारा क्रिसमस कैरोल भी गाए गए तथा मौजूद पादरी द्वारा सम्पूर्ण भारत वासियों के कुशल कामना की दुआ भी की गई। लुका 2:14 के अनुसार स्वर्ग में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर मनुष्य में शांति हो। देश में सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। शोभा यात्रा का संचालन रेव सैमुएल पॉल लाल,प्रेसबाइटर इन चार्ज , सन्त जोन्स चर्च तथा अध्यक्ष केलेर्गी फेलोशिप द्वारा किया गया एवम शोभा यात्रा का समापन पर रेव दिनेश प्रसाद, प्रीस्ट इन चार्ज,सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च देहरादून द्वारा विशेष प्रार्थना की गई।इस उत्सव यात्रा में मसीह संगठनों में क्रिश्चियन क्लर्जी फैलोशिप, पछवादून क्रिश्चियन लीडर्स एसोसिएशंस, उत्तराखंड मसीह समाज, क्रिश्चियन सोलीदरिति सोसायटी, यूथ क्रिश्चियन फेडरेशन आदि संगठन शामिल रहे। उत्सव यात्रा में फादर वेल्हेरियन पिंटो,रेव अश्विन प्लूमर, रेव पी जे सिंह,रेव जे पी सिंह,रेव अमित सैमुएल,रेव सुंदर सिंह चौहान,रेव सूरज शाह,फादर राहुल फादर संजीव लाठर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *