केजरीवाल जानबूझ कर सुनवाई में कर रहे हैं देरी: अरुण जेटली

नई दिल्ली । दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 10 करोड़ की मानहानि के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को हाई कोर्ट में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर डिले टेक्टिस (देरी करने के हथकंडे) अपनाकर सुनवाई को टालने का प्रयास कर रहे हैं।

हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष अरविंद केजरीवाल ने याचिका लगाकर वर्ष 1999 से 2014 तक के डीडीसीए की मीटिंग के मिनट्स समन कर मंगवाने की मांग की थी। इस अवधि के दौरान जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे।

केजरीवाल के वकील ने कहा कि जब वित्त मंत्री ने डीडीसीए मे किसी प्रकार का भ्रष्टाचार किया ही नहीं है तो फिर उन्हें मीटिंग के मिनट्स मंगवाने में आपत्ति क्यों हो रही है। 31 अक्टूबर को रजिस्ट्रार जनरल इस याचिका पर अपना फैसला सुना सकते हैं। वित्त मंत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री सहित ‘आप’ नेता राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष व दीपक बाजपेयी के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *