केदारनाथ : तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा नेताओं की एंट्री बैन की

देहरादून,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इस बीच सरकार और संगठन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में बवाल शुरू कर दिया है। तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में बीजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है। ऐसे में पीएम मोदी का केदारनाथ का दौरा कैसे होगा इसको लेकर भी सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं।तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उन्होंने उच्च स्तरीय समिति गठित की है। समिति की अंतिम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। रिपोर्ट आते ही सरकार तीर्थ पुरोहितों का समाधन जरूर निकालेगी। आने वाले 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर तमाम बीजेपी नेता केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इस बीच तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज ने बीजेपी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। सोमवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बिना केदारनाथ धाम पहुंचे ही वापस लौटना पड़ा, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का तीर्थ पुरोहित समाज ने घेराव कर लिया, जिसके बाद दोनों नेताओं ने तीर्थ पुरोहितों से बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन चिंता इस बात की है कि अगर तीर्थ पुरोहित नहीं मानते हैं, तो प्रधानमंत्री के दौरे पर भी ग्रहण लग सकता है। तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज लगातार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने उनको दो महीने का समय दिया था लेकिन सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है। ऐसे में उन्होंने केदानाथ धाम में बीजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *