राज्य में काननू व्यवस्था की धज्जियां उड़ रहीः करन माहरा

देहरादून, । नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के मुखी बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष करना माहरा ने दुःख जताया। प्रदेष कांग्रेस कमेेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारे के मुखी बाबा तरसेम सिंह हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। उन्होंने सवाल खडे़ करते हुए कहा कि राज्य में काननू व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं। खुले आम इस जघन्य हत्या की घटना से भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को ईष्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें।
करन माहरा ने कहा कि नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के मुखी तरसेम सिंह जी की गोली मारकर हत्या की घटना अत्यंत दःुखद है बाबा तरसेम सिंह नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा के प्रमुख थे। दो बाइक सवारों द्वारा खुले आम तरसेम सिंह जी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने ए.के 47 राइफल से उन पर ताबडतोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में दहषत फैलाकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उडाई हैं।
करन महरा ने कहा कि इस दुःखद घटना ने उत्तराखंड में कानून व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है उन्होेंने कहा कि उत्तराखंड में लगातार लूट और हत्याओं की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। स्व. तरसेन सिंह जी  का सारा जीवन जनसेवा में समर्पित था, देश विदेश में उनके लाखों की तादाद में अनुयाई थे, उत्तराखंड सरकार उन्हेें  पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम रही। उन्होंने कहा इस हत्याकाण्ड से स्थानीय पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा बाबा तरसेम सिंह जी केवल खिखों के गुरू नही थे बत्कि वे सर्व समाज के हितैषी थे। उन्होंने सदैव समाज के निम्न वर्ग के लिए काम किया। उनकी हत्या से राज्यभर में षोक लहर है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस जघन्य हत्याकाण्ड की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि हत्या के आरोपियों को तत्काल पकड़ा जाये ताकि राज्य में षान्ति को माहौल बना रहे। उन्होंने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खडे करते हुए कहा कि आजकल लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं ऐसे में इस तरह की घटना होना राज्य के लिए दुःखद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *