कुंभ दर्शन के लिए चली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
आगरा । उत्तराखंड में महाकुंभ के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई तीनों का संचालन शुरू किया है. जिसमें हाल ही में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को भी मंजूरी मिली है. यह ट्रेन पुरी से होते हुए हरिद्वार जाएगी. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन दिल्ली, आगरा और मेरठ होते हुए हरिद्वार तक पहुंचेगी. माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. बता दें कि कलिंग एक्सप्रेस, कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के पहले से बंद थी।तकरीबन दस महीने के बाद 27 जनवरी से चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस का संचालन पुरी से शुरू हुआ है. जोकि 29 जनवरी (शुक्रवार) को मेरठ पहुंचेगी. बता दें कि हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 जानवर इसे शुरू होना है. जिसमें मेरठ होकर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 3 मई तक रोजाना चलेगी।