कैलाश अस्पताल के चिकित्सकों ने कोमा में जा चुके 18 माह के बच्चे को दी नई जिंदगी
देहरादून, । दो मंजिले छत से गिरकर कोमा में जा चुके 18 माह के बच्चे को कैलाश हास्पिटल ने नई जिंदगी दी है। कैलाश अस्पताल देहरादून के चिकित्सकों ने बच्चे का सफल आप्रेशन किया है। देहरादून, । दो मंजिले छत से गिरकर कोमा में जा चुके 18 माह के बच्चे को कैलाश हास्पिटल ने नई जिंदगी दी है। कैलाश अस्पताल देहरादून के चिकित्सकों ने बच्चे का सफल आप्रेशन किया है। सोमवार को अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा, न्यूरो सर्जन डा. अंकुर कपूर, अतीक सिन्हा, एके श्रीवास्तव ने बताया कि तीन सिंतबर को 18 महीने का जेसर नाम का बालक मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर चोट लगने से बेहोश हो गया था, जिसे बेहोशी की हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे के दिमाग के बायें हिस्से की हड्डी में फेक्चर हो गया था जिससे खून का प्लाट जमा हो गया था। उसके बाद कुछ दिनों तक बालक कोमा में था। इस दौरान विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उसकी जांच की गई। स्थिति देखकर बालक का शन्ट आपरेशन किया गया जिसके बाद बालक की कोमा की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। करीब ढाई महीने तक विशेषज्ञों डाक्टरों द्वारा लगातार ईलाज किया गया। करीब ढाई महीने के ईलाज के बाद बालक अब होश की स्थिति में है और अब बालक अपने मां-बॉप को पहचान रहा है जो कि किसी चमत्कार से कम नहीं है।