गोली लगने से गम्भीर हुए घायल को कैलाश अस्पताल ने दिया नया जीवन

सिर में लगी थी गोली, हो गये थे आगे की अस्थि के पांच टुकडे, वरिष्ठ
न्यूरों सर्जन डाॅ. अकुर कपूर ने टीम के साथ किया सफलतम आपरेशन

देहरादून। इंडिया वार्ता / उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल ने यूं तो अब तक कई ऐसे गम्भीर मरीजों के आपरेशन करके उन्हे नई जिंदंगी दी हैं, लेकिन कई मरीज इस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा पूरी तरह से ठीक भी किये गये जोकि अन्य अस्पतालों से मायूस हो चुके थे। हाल ही में कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरों सर्जन डाॅ. अंकुर कपूर ने एक ऐसे मरीज को नया जीवन दिया, जिसके की सिर में गोली लगी थी और उसके बचना रामभरोसे ही था। वरिष्ठ न्यूरों सर्जन डाॅ अंकुर कपूर ने इस मरीज के आपरेशन में लगकर उसे बचा लिया। करीब तीन घन्टे तक चले जोखिम भरे आपरेशन में सिर के क्लाॅट को निकाला गया और घायल को जिन्दगी दी गई। कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरों सर्जन डाॅ अंकुर कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 37 वर्ष के एक व्यक्ति को घायल व लहू लुहान हालत में अस्पताल लाया गया था जिसके सिर में गोली लगी हुई थी और उसका तत्काल सीटी स्कैन कराया गया तो सिर में गोली लगने के कारण बड़ा फ्रैक्चर पाया गया और सिर के आगे की हड्डी के पांच टुकडें सीटी स्कैन कि रिपोर्ट में सामने आए थें। ऐसे मरीज को बचाना सम्भव ही नही होता है। लेकिन अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरों सर्जन डा. अंकुर कपूर ने अपने विश्वास व तजुरबे को आगे रखते हुए तत्काल ही मरीज के आपरेशन की तैयारी शुरू की और अपने साथ डाॅ की एक टीम को भी तैयार करके लहुलुहान मरीज के आॅपरेशन को शुरू कर दिया था। वरिष्ठ न्यूरों सर्जन डाॅ.अंकुर कपूर ने बताया कि करीब तीन घन्टे तक गोली लगने वाले घायल व्यक्ति का आपरेशन किया गया और आखिरकार कामयाबी इस आपरेशन में मिली। डा. कपूर ने बताया कि व्यक्ति की जान बचाने के लिए तत्काल आपरेशन करना आवश्यक था। कोरोना वायरस के चलते आपरेशन में पीपी किट का प्रयोग किया गया और सिर के आपरेशन में क्लाॅट को आखिरकार 

निकाला गया। सफल रहे इस आॅपरेशन के बाद मरीज को दो दिन तक वैंिटलेटर पर रखा गया जहां उसकी हालात में सुधार आया । गोली खाने वाले व्यक्ति को नई जिन्दंगी देना जिस तरह से मुश्किल प्रतीत हो रहा था, आखिरकार उसे बचा लिया गया। और आज वह मरीज अपनी दिनचर्या पहले की भाति कर रहा है।इसके लिए वास्तव में कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरों सर्जन डाॅ. अंकुर कपूर सर्वप्रथम प्रशंसा के पात्र है। आपरेशन में उनके साथ जिस टीम के चिकित्सकों ने पूरा-पूरा साथ दिया उनमें डाॅ. हरिचरण, डाॅ. विनय कुमार, डाॅ विवेक, डाॅ दीपेन्द्र, डा गौरव डाॅ आरिफा तथा डा राम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *