प्रचार के अंतिम दिन जुबानी जंग
बेंगलुरु। कोलार में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरे खिलाफ गठबंधन की साजिश की जा रही है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक के विकास के लिए बुनियादी सोच नहीं होने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) राज्य में पांव जमाकर यहां की शांति तथा खुशहाली भंग करना चाहता है। इस प्रकार कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जुबानी जंग तेज हो गयी।
राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यहां आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी के भीतर कर्नाटक के विकास के लिए कोई सोच ही नहीं है। राज्य के विकास का खाका कैसे हो इस बारे में कभी उन्होंने सोचा ही नहीं है इसलिए उन्होंने यहां के किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया। उधर, भाजपा की तरफ से मोदी, शाह और योगी की तिगड़ी सुबह से ही ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुट गयीं। भाजपा ने फर्जी वोटर कार्ड का मामला भी उठाया है।