जिले की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना होगा : डीएम

अल्मोड़ा । ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखरने के लिए नवम्बर, २०१७ में खेल महाकुम्भ आयोजित किये गये थे ताकि इससे जो प्रतिभाए हमारे जनपद एवं राज्य स्तर पर है उन्हें आगे आने का मौका मिल सके यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आज राज्य स्तर पर अण्डर १९ बालक एवं बालिका की ८०० मी० दौड़ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्कूटी प्रदान करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि जनपद में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें आगे लाने की जरूरत है इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। जनपद में खेल के क्षेत्र में अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊॅचा किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में जो प्रतिभायें है उनको आगे आने के लिए प्रेरणा देनी होगी साथ ही जिन संसाधनों की जनपद में कमी है उन्हें पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए जनपद का नाम ऊॅचा रखने की कोशिश करनी चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय अण्डर-१९ बालक एवं बालिका की ८०० मी० दौड़ प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को विकास भवन परिसर में मा० विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें हीरो मोटो कार्प के सहयोग से कुल ११ विजेता प्रतिभागियों को स्कूटी प्रदान की गयी जिनमें ०६ बालक एवं ०५ बालिकायें है विजेता प्रतिभागी प्रवीण कुमार टम्टा वि०ख० हवालबाग, गिरीश राम, धौलादेवी, शुभम राणा ताकुला, करन तिवारी भैंसियाछाना, भगवत साह चौखुटिया, प्रदीप सिंह ताडीखेत, कु० दीक्षा मेहरा हवालबाग, हिमानी खुल्बे भिकियासैण, कु० पूजा धौलादेवी, कु० राधा अधिकारी ताडीखेत, कु० हिमानी बिष्ट लमगड़ा को स्कूटी वितरित की गयी।  इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी वाई० एस० रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, महामंत्री रवि रौतेला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष महेश नयाल, पुष्कर सिंह नेगी, चन्दन लाल टम्टा, युवा कल्याण विभाग के जी०सी० तिवारी, डी०पी०एस० नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *