उत्तराखण्ड के निर्माण में पत्रकारिता की रही अह्म भूमिकाः डा. निशंक
हरिद्वार, । जूना अखाड़ा पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर प्रख्यात संत स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि पत्रकारिता बेहद पवित्र और चुनौतीपूर्ण चित्र है समय के साथ चुनौतियां बड़ी है लेकिन पत्रकारिता की विश्वसनीयता लगातार बरकरार बनी हुई है। समय जैसा भी हो पत्रकारिता की विश्वसनीयता और निष्पक्षता बरकरार रहनी बेहद जरूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया के शुरू हो चुके दौर में फेक न्यूज सहित विभिन्न बदलाव को लेकर भी पत्रकारों से सतर्क रहने का आह्वान किया। गुरुवार को हरिद्वार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में आशीर्वचन देते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि पत्रकारिता ने समय-समय पर अनेक बदलाव देखे हैं। एक जमाना था जब केवल प्रिंट मीडिया हुआ करता था, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब सोशल मीडिया आ भी गया है। वैसे तो मीडिया में समय-समय पर बदलाव बहुत हुए, लेकिन सुखद बात यह है कि पत्रकारिता खासकर प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया की विश्वसनीयता लगातार बरकरार है। तेजी से फैल रहे सोशल मीडिया के जमाने में फेक न्यूज जैसे कुछ नई चुनौतियां सामने आ रही हैं, लेकिन पत्रकारिता से जुड़े सभी लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता,निष्पक्षता हमेशा बरकरार रहनी चाहिए। प्रेस क्लब की बुनियाद के दौरान उनके द्वारा दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रेस क्लब की विकास यात्रा नई टीम के नेतृत्व में और तेज गति से बढ़ेगी।