स्क्वॉश : दीपिका पल्लीकल को हराकर जोशना चिनप्पा चीन ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचीं
शंघाई: जोशना चिनप्पा ने साथी खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को हराकर चीन ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है. जोशना इस जीत के सहारे 100000 डॉलर इनामी पीएसए चीन ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के महिला एकल के मख्य ड्रॉ में जगह बनाने में सफल रहीं. इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच हर बार की तरह इस बार भी कड़ा मुकाबले देखने को मिला. पिछले हफ्ते अपना 15वां महिला एकल राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली जोशना ने पल्लीकल को अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में 7-11, 11-5, 11-6, 7-11, 11-8 से हराया. जोशना ने इसी साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में भी पल्लीकल को हराया था.
14वीं रैंकिंग के साथ दुनिया की शीर्ष भारतीय खिलाड़ी जोशना ने कल अपने पहले क्वालीफाइंग राउंड में चीन की डुआन सी यू को हराया था. दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल ने भी पहले दौर में पांच गेम में दुनिया की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी इंग्लैंड की जेनी डनकाफ को हराया था.
भारत के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने मिस्र के उमर अब्देल मेगिद को 11-9, 6-11, 11-9, 11-1 से हराकर पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.