JNU छात्र उमर खालिद का निमंत्रण रद्द किए जाने पर बवाल, AISA और ABVP के छात्र भिड़े
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद और छात्रा शहला राशिद का निमंत्रण रद्द किए जाने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
इस दौरान वामपंथी समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र सदस्यों के बीच मार पीट की नौबत आ गई। विरोध कर रहे छात्र सदस्यों ने एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया था, हालांकि दिल्ली पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों को तितर बितर किया।
वीडियो
बता दें कि उमर और शेहला, रामजस कॉलेज में ‘कल्चर ऑफ प्रोटेस्ट’ विषय 2 दिवसीय गोष्ठी के पहले सत्र में भाग लेने वाले थे लेकिन विरोध के कारण उनका आमंत्रण रद्द कर दिया गया था। आरोप है कि ABVP से जुड़े छात्र सदस्यों ने उमर और शेहला को आमंत्रण दिए जाने विरोध किया था। इन छात्र सदस्यों की मांग थी कि ‘देश द्रोहियों’ को बुलाने का निमंत्रण रद्द किया जाए।
इस गोष्ठी में के पहले दिन यानी 21 फरवरी को उमर खालिद को बोलना था। माना जा रहा था कि उमर खालिद अपने पीएचडी से जुड़े विषय आदिवासियों इलाकों पर बोलेंगे। वहीं शहला को 22 फरवरी को गोष्ठी के दूसरे दिन बोलना था।
ABVP के छात्र सदस्यों पर सेमिनार का आयोजन करने वालों ने आरोप लगाया है कि इन्होंने विद्युत आपूर्ति काट दी, खिड़कियों पर पत्थरबाजी की और सेमिनार कक्ष को बंद कर दिया। हालांकि ABVP ने इन आरोपों का खंडन किया है।
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस के कारनामे पर गुस्साई भीड़ ने जमकर किया बवाल, 13 नामजद तो 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Source: hindi.oneindia.com