J&K: तनाव और उत्साह के बीच शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं
तनाव और उत्साह के बीच सोमवार को संभाग के समर जोन में राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन ज्योलाजी, फिलास्फी, साइकोलाजी, एजूकेशन और म्यूजिक विषयों की परीक्षा का आयोजन कियाइन बोर्ड परीक्षाओं में कुल 38896 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। हालांकि पहले दिन अतिरिक्त विषयों में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कम रही। लेकिन आगामी मुख्य विषयों में हजारों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की गई है।
इस बीच शिक्षा मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता में विभागीय टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल छन्नी हिम्मत, हाई स्कूल कालू चक्क, ब्वायज हाई स्कूल डिग्यिाना और गर्ल्स हाई स्कूल रायपुर सतवारी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दसवीं की परीक्षाएं आगामी दो मार्च से शुरू हो रही हैं।