जियो की मुफ्त फोन योजना का मोबाइल हैंडसेट बाजार नहीं होगा खास असर
जयपुर: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली स्थानीय कंपनी स्पाइस डिवाइस के अनुसार जियो की प्रस्तावित मुफ्त फोन योजना का अन्य कंपनियों के कारोबार पर विशेष असर नहीं पड़ेगा.
स्पाइस डिवाइस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि जियो की प्रस्तावित योजना से हैंडसेट बाजार में कुछ समय तक असर रहेगा पर बाद में यह सामान्य हो जाएगा. जियो का मुख्य काम डिवाइस उपलब्ध करवाना न होकर दूरसंचार सेवा देना है.
उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनी द्वारा बाजार में उतारे जा रहे मोबाइल फोन में म्यूजिक, फन, फैशन, कैमरा आदि जैसे बेहतरीन फीचर हैं. ये फोन सभी वर्ग के उपभोक्ताओं को आकर्षित करेंगे.