जद (यू) 8 जुलाई को बनाएगा रणनीति
पटना। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 8 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होगी। लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक दिल्ली में आयोजित होने के कारण अहम मानी जा रही है। पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगस्त, 2017 को पटना में आयोजित हुई थी। महागठबंधन से नाता तोडने के कुछ ही दिनों बाद यह बैठक हुई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव की रणनीति और सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी। पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पर विमर्श राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडा में शामिल नहीं है। देश के वर्तमान राजनीतिक हालात की समीक्षा होगी और संगठन विस्तार के अलावा इस वर्ष कई राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर बैठक में चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को भले ही एजेंडा में शामिल नहीं किया गया है, मगर वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा इसी संदर्भ में होगी। उस समय इस विषय पर मीटिंग में खुलकर चर्चा होगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने बताया कि बैठक में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी तय किए जा सकते हैं।