जयराम ने कहा यूपीए सरकार थी भ्रष्ट
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पूर्व यूपीए सरकार के समय व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार था। यह बात उन्होंने शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ अवैध संपत्ति और बैंक खाते रखने के लिए ब्लैकमनी एक्ट के अंतर्गत चार चार्जशीट दाखिल होने से यह साफ हो जाता है।यह भी आश्चर्यजनक है कि आयकर विभाग के अनुमान के मुताबिक पी चिदंबरम की विदेश में तीन अरब डॉलर की संपत्ति है। इससे यह भी पता चलता है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कालाधन के खिलाफ एसआइटी का गठन करने में अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने सबसे पहला निर्णय काला धन के खिलाफ लड़ने के लिए एसआइटी के गठन का लिया था। चार वर्ष के कार्यकाल में भाजपा ने केंद्र में ईमानदार व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की मिसाल कायम की है। जय राम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्होंने अभी तक विदेश में अवैध संपत्ति के मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।