जयराम की गृहिणी योजना का कमाल
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार की गृहिणी सुविधा योजना बहुत लोकप्रिय हो रही है। लोगों का कहना है कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना पर भारी पड़ गई है। केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत हिमाचल में करीब 51 हजार एलपीजी गैस के कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें केवल 1600 रुपये का अनुदान मिलता है। 3500 रुपये के इस गैस कनेक्शन पर 1900 रुपये उपभोक्ता की सब्सिडी से कटेंगे। यह राशि सिलेंडर के रिफिल करवाने पर मिलने वाली सबसिडी की कटौती से की जाएगी। कनेक्शन देने वाली कंपनी इस राशि को गैस सिलेंडर की सब्सिडी से कटौती करेगी। जब तक अनुदान में दिए गए 1900 रुपये पूरे नहीं होंगे तब तक आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी। प्रदेश में हर माह उज्ज्वला योजना में 400 एलीपीजी के नए कनेक्शन जारी हो रहे हैं। इसके विपरीत हिमाचल सरकार की ओर से हाल ही में शुरू की गई गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र महिलाओं को यह कनेक्शन निःशुल्क दिया जाएगा। इस योजना के तहत मिलने वाले कनेक्शन पर सिलेंडर रिफिल करवाने पर खाते में पूरी सब्सिडी भी बराबर मिलेगी। इस लिहाज से केंद्र की उज्ज्वला योजना पर हिमाचल की गृहिणी सुविधा योजना भारी नजर आ रही है।