जयराम खुद करेंगे समस्याओं का समाधान
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छोटे-छोटे काम के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान खुद ही करेंगे। इसी 26 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं जनमंच में बैठेंगे और प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। दो योजनाओं गृहिणी सुविधा योजना व जनमंच योजना को शुरू करेंगे। इस दौरान हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पहले बजट भाषण में जनता की शिकायतों का निवारण करने के लिए जनमंच आयोजित करने का एलान किया था। उसी के तहत राज्यस्तरीय जनमंच का शिमला में आयोजन किया जा रहा है।इसके बाद जनमंच प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में होंगे, ताकि लोगों को पैसा व समय बर्बाद करके शिमला या फिर जिला मुख्यालयों में नहीं आना पडे़। जो अधिकारी लोगों को नजरअंदाज करते थे, ऐसे सभी अधिकारियों की क्लास भी लगेगी। प्रशासन में और अधिक दक्षता लाने तथा सुशासन सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ने बजट भाषण में प्रदेश भर में जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा सरकार के बीच अंतर को कम करना तथा घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का निवारण करना है। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न सेवाएं प्राप्त करने के लिए लंबी दूरी तय करके जिला तथा राज्य मुख्यालयों में पहुंचने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के परिश्रम तथा समय की बचत होगी।