जयराम ने किये बम्पर तबादले

शिमला। प्रशासनिक सचिव के विभागों में फेरबदल के बाद कुछ अफसरों ने नए प्रभार संभाल लिए, जबकि अधिकांश ने पुराने विभागों की लंबित फाइलों को निस्तारित करने में दिन गुजारा। कई सचिवों के कमरों में तबादलों से नाखुश अफसरों की बैठकें चलती रही।
तबादलों में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देखे जा रहे मुख्यमंत्री के नए प्रधान सचिव श्रीकांत बाल्दी ने अभी नए कार्यालय में शिफ्ट नहीं किया है। उधर, सचिवालय में यह चर्चाएं भी खूब चलीं कि तबादलों से किस अफसर का कद बढ़ा तो किसके पर कतरे गए। वरिष्ठ आईएएस अफसरों के विभागों में बदलाव के बाद पहले कार्य दिवस पर उसका असर सचिवालय में दिखा। नए प्रभार मिलने वाले सचिवों के कार्यालय में बधाई देने वाले उनके कनिष्ठ अधिकारियों का तांता लगा रहा। नए एसीएस वित्त अनिल खाजी ने अभी प्रभार नहीं लिया, जबकि पुराने एसीएस वित्त बाल्दी के कार्यालय में वित्त और योजना के अधिकारियों की बैठकें और लंबित कार्यों का निस्तारण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *