जिलों में बंद सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश
देहरादून । राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से सड़कों के बंद होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। राज्य कंट्रोल रूम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से राज्य भर में गुरुवार को कुल 72 सड़कें बंद थी।इसमें से सबसे अधिक 15 सड़कें पिथौरागढ़ जिले में हैं। इसके अलावा पौड़ी में 13, चमोली में 12, बागेश्वर में आठ, देहरादून में आठ सड़कें बंद हैं।लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में सड़कें बंद हो रही हैं लेकिन उन्हें लगातार खोला जा रहा है।उन्होंने कहा बारिश से बंद सड़कें ज्यादा समय तक बंद न रहें इसके लिए सभी अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिलों में बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं।