दिल्ली के अस्पतालों को कोविड, नॉन-कोविड बेड और चार्जेज का ब्योरा गेट पर लगाना का निर्देश दिया
नई दिल्ली। दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना के मामलों के देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को राजधानी के सभी बड़े अस्पतालों, क्लीनिक और नर्सिंग होम को अपनी बिल्डिंग्स के बाहर एंट्री प्वॉइंट पर एलईडी बोर्ड के माध्यम से COVID और गैर-COVID बेड की उपलब्धता, बेड और रूम चार्ज का और भर्ती करने के लिए संबंधित व्यक्ति का विवरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष और उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव विजय देव को लिखे अपने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सलाह दी जा सकती है कि यह सुनिश्चित करें कि इन एलईडी बोर्ड पर प्रदर्शित जानकारी दिल्ली सरकार के ऐप पर उपलब्ध सूचना के अनुरूप हो। इस कदम का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पताल बेड के आवंटन में पारदर्शिता बढ़ाना है। बैजल ने कहा, ”पारदर्शिता बढ़ाने और जनता की सुविधा के लिए दिल्ली के सभी प्रमुख अस्पतालों, क्लीनिक, नर्सिंग होम को निर्देशित किया जाना चाहिए कि वे अपनी बिल्डिंग के बाहर गेट पर एलईडी बोर्ड पर बड़े अक्षरों में बेड की उपलब्धता (कोविड-19 और गैर कोविड-19 दोनों), बेड या कमरे का शुल्क और भर्ती होने के लिए सम्पर्क किए जाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी दें।