युवा वैज्ञानिकों के लिए बनेगा इनोवेटर्स फंड : सीएम

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के नवनिर्मित उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन का लोकार्पण सोमवार को किया। इसी के साथ उत्तराखंड राज्य जियोइन्फोर्मेटिक्स मीट-2020 का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने यूसैक प्रांगण में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इस भवन के बन जाने के बाद अब वैज्ञानिकों को कार्य करने में आसानी होगी।  रिमोट सेंसिंग का आज सूक्ष्म स्तर पर नियोजन में मदद मिल रही है। आप जितना विज्ञान का जितना इस्तेमाल करेंगे उतना ही लोगों की जिंदगी सुविधाजनक होगी। विज्ञान की मदद से ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं। सीएम ने साइंस सिटी की डीपीआर को भी मंजूर किया। उन्होंने कहा कि युवा वैज्ञानिकों के लिए इस साल  इनोवेटर्स फंड बनेगा। कहा कि ऐसा कुछ प्लान करें कि युवाओं में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी पैदा हो। युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किये जाने की बात भी उन्होंने कही। इसरो के पूर्व चेयरमैन एएस किरण कुमार ने कहा ने अंतरिक्ष विज्ञान की मदद से समाज की बेहतरी के लिये आज कई कार्य हो रहे हैं।  उच्च शिक्षा राज्य डा धन सिंह रावत, यूकोस्ट के महानिदेशालय डा राजेन्द्र डोभाल,यूसैक के निदेशक प्रो दुर्गेश पंत,यूसैक के निदेशक डा एमपीएस बिष्ट,श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी,सचिव विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी आरके सुधांशु समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *