खट्टर की बेटियों के लिए पहल
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गंभीरता से लागू किया है। पावन पर्व 15 अगस्त के दिन लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाने और पढ़ाने का किया गया आह्वान वर्तमान प्रदेश भाजपा शासनकाल में एक आंदोलन साबित हो रहा है। शासक-प्रशासक से लेकर तमाम सामाजिक संगठन इस आंदोलन से ऐसे जुड़े कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ‘शाबाश हरियाणा’ बोलना ही पड़ा।इस मुहिम को आत्मसात करने वाले अफसरों को भी ‘संजीवनी’ मिली है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे ने सरकारी कार्यालयों से बाहर जमीनी स्तर पर ऐसा रूप लिया कि इसे सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच ले जाया गया। लोगों द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से दिए गए सुझावों का पुलिंदा बांध कर अफसरों की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से मिली। प्रधानमंत्री ने इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए हरियाणा सरकार, अफसरों व सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ प्रदेश की जनता को इस कार्य में शामिल होने पर आभार और सार्थक परिणामों के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रव्यापी अभियान को प्रदेश सरकार धरातल तक लेकर गई। इसके तहत सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाए गए और इस गु्रप के जरिए लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने व केवल बेटियों वाले अभिभावकों जैसे लोगों से सुझावों का आदान-प्रदान का सिलसिला शुरू किया।