आखिर रवि शास्त्री ने क्यों कहा, आधी रात को ‘जेल ब्रेक’ देखा, हर्षा बोले- बेल्स रांची में बनी हैं क्या!
टीम इंडिया के लिए अभी तक आसान रहा श्रीलंका दौरा गुरुवार को अचानक से मुश्किल नजर आने लगा. दूसरे वनडे में एक समय तो श्रीलंकाई टीम ने चौंकाते हुए टीम इंडिया की सांसे ही अटका दी थीं. वह तो भला हो पूर्व कप्तान एमएस धोनी का, जिन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए न केवल खुद एक छोर संभाला बल्कि मूलतः गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बेहतर बल्लेबाजी के लिए प्रेरित किया. इसका नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया. हालांकि मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती थीं. मैच के बाद खुद रवि शास्त्री, कमेंटेटर हर्षा भोगले और कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी, इनमें से कई मजेदार रहीं…
अनिल कुंबले के साथ कोच पद को लेकर चली उठापटक के बाद अंत में टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद हासिल कर चुके रवि शास्त्री के लिए श्रीलंका दौरा अहम था, क्योंकि टीम इंडिया ने कुंबले के दौर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि टेस्ट मैचों में टीम ने उनकी कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे वनडे में इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. टीम इंडिया ने 131 रन पर ही सात विकेट खो दिए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का भी अहम विकेट था.
सात विकेट गिरने के बाद रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में काफी शांत और चिंतित नजर आ रहे थे. ऐसे में उनको राहत पहुंचाई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने. धोनी ने एक बार फिर भरोसे को कायम रखते हुए टीम को जीत दिलाई और संकेत दिया कि उनमें मैच फिनिश करने की क्षमता अब भी है.
शास्त्री ने यह कहा…
रवि शास्त्री ने धोनी और भुवी की मैच जिताऊ पारी और मैच के रोमांच को अपने ट्वीट से जाहिर किया.
शास्त्री ने लिखा, ‘आधी रात से ठीक आधे घंटे पहले मैं एक जेल ब्रेक का गवाह बना. #TeamIndia #SLvIND’
Witnessed a jail break in Kandy exactly half an hour to midnight #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/JwyT6eUQ31
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 24, 2017
वास्तव में शास्त्री यह जताना चाहते थे कि श्रीलंका ने तो एक समय टीम इंडिया को कैद ही कर लिया था, लेकिन धोनी-भुवी ने उनके मुंह से जीत छीन ली और उनके गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए उन पर विजय पा ली.
धोनी रहे लकी, भोगले ने पूछा यह सवाल…
शास्त्री ने जहां इस जीत को जेल ब्रेक की संज्ञा दी, वहीं हर्षा भोगले ने एमएस धोनी के लकी रहने पर मजाकिया अंदाज में सवाल करते हुए पूछा, ‘क्या ये गिल्लियां रांची में बनी हैं?’
वास्तव में 35वें ओवर में एमएस धोनी को किस्मत का साथ मिला. सामने थे तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो. उनकी दूसरी गेंद को धोनी ने हल्के हाथ से खेला, लेकिन गेंद धोनी के पैड से लगती हुई पैरों के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘अंततः सीरीज में एक रोचक मुकाबला देखने को मिला. टीम इंडिया को बधाई. ‘आइसमैन’ धोनी और भुवी के बीच रोमांचक साझेदारी हुई.’
टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मुरली विजय ने कहा, ‘धोनी और भुवी ने शानदार कंपोजर और दिखाया, लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया. आज के रिजल्ट पर गर्व है’