INDvsAUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, उमेश यादव ने भारत को दिलाई सफलता

धर्मशाला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोट की वजह से नहीं खेल रहे।

  • 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे किए।
  • 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 9.5 ओवर में 50 रन पूरे किए।
  • उमेश यादव ने पहली पारी में दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रेनेशॉ का विकेट चटकाया। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर कुल 10 रन था।
  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में ही मिला।
  • मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान विराट कोहली चोट की वजह से खेल नहीं पाएंगे। उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर को जगह दी गई है। गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।
  • कप्तान कोहली के न खेल पाने की वजह से टीम इंडिया की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे। कोहली ने शुक्रवार को बताया था कि उनकी जगह कवर के तौर पर श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है। अय्यर को शुक्रवार शाम टीम में शामिल कर लिया गया।
  • धर्मशाला टेस्ट जीतकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें सीरीज जीतने की कोशिश में होंगी। टीम इंडिया पर इस टेस्ट मैच में जीत का दबाव ज्यादा होगा क्योंकि अगर टेस्ट ड्रॉ हुआ और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई, तो ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।

प्लेइंग इलेवन
भारत:
केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, आर. अश्विन, ऋद्धिमान शाहा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एम. रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पी. हेंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पी. कमिंस, एस ओकीफ, नॉथन लॉयन, जे. हेजलवूड

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *