20,000 छात्रों के जीवन को प्रभावित करने का लक्ष्य तय : इंडिगो
स्मार्ट लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए दूसरी गैट स्मार्ट डिजिटल मोबाइल बस- माडीफाईड कम्प्यूटर लैब का लान्च किया
देहरादून,। भारत की सबसे बड़ी एयरलाईन इंडिगो ने आज देहरादून में अपने स्कूल अडाप्शन प्रोग्राम का उद्घाटन किया। एयरलाईन ने शहर के 15 सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एसआरएफ फाउन्डेशन के साथ साझेदारी की है। इस प्रोग्राम के माध्यम से इंडिगो ने चार शहरों- इन्दौर, देहरादून, वड़ोदरा और ग्रेटर नोएडा के 60 स्कूलों को अपना कर उनके 20,000 छात्रों के जीवन को प्रभावित करने का लक्ष्य तय किया है। एयरलाईन ने इसी साल सितम्बर में इन्दौर में इस पहल की शुरूआत की थी।यह प्रोग्राम अपनाए गए स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं एवं अकादमिक सुविधाओं के विकास तथा डिजिटल तकनीकों के द्वारा छात्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करेगा। बुनियादी सुविधाओं के तहत स्कूलों में फिर से पेंट, मरम्मत का काम किया गया है, अन्य ज़रूरी सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाएं और खेल सुविधाएं जैसे बैडमिंटन कोर्ट आदि मुहैया कराई गई हैं। इंडिगो ने छात्रों को आधुनिक टेक्नोलाजी का ज्ञान देने के लिए माडीफाईड कम्प्यूटर लैब- गैट स्मार्ट डिजिटल मोबाइल बस भी उपलब्ध कराई हैं। इंडिगो इन स्कूलों में अध्यापक प्रशिक्षण प्रोग्राम का संचालन कर रहा है ताकि छात्रों को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा दी जा सके।मिस सुम्मी शर्मा, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- आइफ्लाई- कोरपोरेट लर्निंग एकेडमी जो इंडिगो में सीएसआर पहल का नेतृत्व करती हैं, ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें एसआरएफ फाउन्डेशन के सहयोग से 60 सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का अवसर मिला है। हमारा मानना है कि किसी भी शहर के विकास के लिए अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा बहुत ज़रूरी है। इस स्कूल अडाप्शन प्रोग्राम के माध्यम से हम साल के अंत तक लगभग 20,000 बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाना चाहते हैं। हमें गर्व है कि हमने इन्दौर से इस प्रोग्राम की शुरूआत की और अब इसे देहरादून में ला रहे हैं।’’मिस शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘इंडिगो रीच टीम की ओर से मैं अपने सभी सहकर्मियों एवं साझेदारों के प्रति आभारी हूँ जिन्होंने इस स्कूल अडाप्शन प्रोग्राम को अंजाम देने में अपना योगदान दिया है।’’
गेट स्मार्ट डिजिटल मोबाइल बस की शुरूआत करते हुए श्री मुकुल कुमार सती, एएसडीपी- समग्र शिक्षा, देहरादून ने कहा, ‘‘इंडिगो का स्कूल अडाप्शन प्रोग्राम और गेट स्मार्ट डिजिटल मोबाइल बस स्कूलों के डिजिटलीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में अकादमिक एवं बुनियादी सुविधाओं में सकारात्मक बदलाव लाकर छात्रों के समग्र विकास में योगदान देगें।’’
कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के दोईवाला स्थित गवर्नमेन्ट प्राइमरी एण्ड मिडल स्कूल में किया गया। इस मौके पर श्री मुकुल कुमार सती, एएसडीपी समग्र शिक्षा; श्री एस.बी. जोशी, सीईओ ज़िला पंचायत; श्रीमति हेमलता भट, ज़िला शिक्षा अधिकारी और श्रीमति अनिता चैहान, उप शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।
इंडिगो हमेशा से अपनी सीएसआर पहल के तहत शिक्षा को प्राथमिकता देता रहा है। 2015 के बाद से एयरलाईन 33,000 से अधिक बच्चों के जीवन को प्रभावित कर चुकी है।