भारत का सर्वोच्च सम्मान,किसका नाम होगा नोमिनेट
देहरादून । देहरादून से पद्म पुरस्कारों के लिए जिलाधिकारी ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि समेत चार नामों की संस्तुति की है। केंद्र सरकार की मुहर लगने के बाद यह सम्मान गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया जाएगा। समाज में विशिष्ट काम करने के लिए यह भारत का सर्वोच्च सम्मान है। हर साल इस सम्मान की घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की जाती है। गणतंत्र दिवस 2019 को मिलने वाले पद्म पुरस्कारों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के लिए नामों का चयन शुरू हो गया है। देहरादून जनपद से हिमालयन अस्पताल के संस्थापक रहे स्व. स्वामी राम, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि, मसूरी निवासी लेखक गणेश शैली और हार्क एनजीओ के महेंद्र सिंह कुंवर के नाम की संस्तुति की गई है। शासन के गोपन विभाग ने चारों के बारे में विस्तृत जांच आख्या मांगी है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मसूरी, सदर और डोईवाला से जांच आख्या प्राप्त कर इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है। उल्लेखनीय है कि इन चारों नामों में से जिसका भी चयन पद्म पुरस्कारों के लिए होगा, उसकी अंतिम घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की जाएगी।