छुट्टियां मनाने के दौरान विश्व में सबसे ज्यादा भारतीय करते हैं ये काम
नई दिल्ली । छुट्टियों के दौरान सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। एक्सपीडिया द्वारा किए गए सर्वे से ये बात सामने आई है कि अधिकतर भारतीय अपनी छुट्टियों के दौरान सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते हैं। सर्वे से यह पता चला है कि भारतीयों को हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहना पसंद है, हालांकि इस दौरान वे अपना काम भी करते रहना पसंद करते हैं।
सर्वे के अनुसार, विश्व में सबसे ज्यादा भारतीय हैं जिन्हें हमेशा वाई-फाई कनेक्शन और इंटरनेट की चिंता सताती है, 59 फीसदी भारतीयों में हर समय अपना वर्क-ईमेल चेक करते रहना उनकी आदत में शुमार है। 14 फीसदी भारतीय ऐसे हैं जो छुट्टियों के दौरान भी काम करते रहते हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका, जहां 7 फीसदी लोग छुट्टियों के दौरान काम पर रहते हैं। तीसरे स्थान पर ब्राजील जहां 6 फीसदी लोग छुट्टियों में काम पर व्यस्त रहते हैं। एक्सपीडिया सर्वे के मुताबिक, भारतीय अपनी छुट्टियों के दौरान खुशियों में इजाफा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। 22 फीसदी भारतीय सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने में पहले स्थान पर हैं।
21 फीसदी भारतीय हमेशा सोशल मीडिया पर लॉग्ड इन रहते हैं और 19 फीसदी भारतीय सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों से जुड़े रहते हैं। इस सर्वे में 17 देशों (अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली) के 15,363 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। सर्वे में यह भी सामने आया है कि समुद्री बीच पर छुट्टियां मनाने वाले भारतीय अधिकतर समय फोटो और वीडियो बनाने और अपलोड करने में रहते हैं। वहीं 24 फीसदी अन्य उनके इस सोशल मीडिया अपडेट से परेशान भी होते हैं।