2016 में 10 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक आए सिंगापुर

सिंगापुर: वर्ष 2016 में 10 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक सिंगापुर घूमने गए जिससे यह देश दक्षिण पूर्व एशिया के पर्यटक गंतव्यों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गया. ‘मास्टरकार्ड ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटीज इंडेक्स 2017’ के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016 में कुल 10,09,931 भारतीय पर्यटक सिंगापुर आए, जबकि वर्ष 2009 में यह आंकड़ा 6,23,391 था.

बैंकॉक और कुआलालम्पुर पर्यटक गंतव्यों की इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वर्ष 2009 में 6,57,532 भारतीय पर्यटक बैंकाक गए थे और वर्ष 2016 में यह आंकड़ा बढ़कर 7,95,972 हो गया.

बहरहाल, कुआलालम्पुर जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है. वर्ष 2009 में जहां 9,46,752 भारतीय पर्यटक वहां घूमने गए थे वहीं वर्ष 2016 में कुल 7,17,341 भारतीय पर्यटक ही वहां गए. मलेशियाई राजधानी वर्ष 2009 में इस सूची में शीर्ष पर थी.

भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर टिप्पणी करते हुए मास्टरकार्ड एडवाइजर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एरिक एफ. श्नीडर ने कहा कि भारत एक शीर्ष मूल देश के रूप में उभर रहा है, खासकर दक्षिण पूर्व एशिया के गंतव्यों में.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *