ट्रेनों में नहीं है जगह, कंफर्म टिकट के लिए भटक रहे हैं यात्री

नई दिल्ली । दशहरा, दिवाली और छठ में घर जाने वालों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। सबसे बुरी स्थिति पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों की है। इस दिशा की किसी भी ट्रेन में इन दिनों जगह नहीं है। स्पेशल ट्रेन की सीटें भी भर जा रही हैैं जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

राजधानी एक्सप्रेस हो या मेल एक्सप्रेस किसी भी ट्रेन में सीट खाली नहीं है। राजेंद्र नगर राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में छठ के साथ तीन सौ से चार सौ तक प्रतीक्षा सूची है। इन ट्रेनों में कई बार नो रूम (टिकट मिलना बंद हो जाना) की स्थिति हो जा रही है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, महोबोधि एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी, सियालदह राजधानी, गरीब रथ जैसी ट्रेनों में भी जगह नहीं है।

नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट 

आनंद विहार से पटना के लिए घोषित स्पेशल ट्रेन (04004) में भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अन्य स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होने के एक-दो दिनों के अंदर सभी सीटें भर जा रही हैैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अब तक 71 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। जरूरत के अनुसार और ट्रेनें घोषित की जाएंगी।

अधिकारियों का कहना है कि पूर्व दिशा की ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ दिवाली के बाद छठ के लिए होती है। इन दिनों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। जरूरत के अनुसार मौके पर भी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे कि सभी लोग छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *