VIDEO: बिजली से भी तेज धोनी की स्टम्पिंग, देखकर आप भी कहेंगे वाह

नई दिल्ली: विरोधी खिलाड़ियों को पता है कि अगर विकेट के पीछे धोनी खड़े हैं तो क्रीज से बाहर निकलकर खेलना मना है. शायद ये बात बिग शो नाम से मशहूर ग्लैन मैक्सवेल ये बात भूल गए थे. इसीलिए वो बार-बार आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सभी को पता था एक बार धोनी को मौका मिल गया तो वो चूंकेंगे नहीं.

हुआ भी वही स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एम एस धोनी ने ग्लेन मैक्सवेल को बेमिसाल अंदाज में स्टंप आउट किया. युजवेंद्र की एक लेग स्पिन गेंद पर मैक्सवेल गच्चा खा गए और धोनी ने डाइव लगाकर मैक्सवेल को 14 रन पर पैवेलियन की राह दिखाई.

मैक्सवेल साबित हो रहे थे खतरनाक

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल खतरनाक मूड में दिखाई दे रहे थे. वो कुलदीप यादव की गेंद पर लगातार दो छक्के लगा चुके थे. ऐसे वक्त पर कप्तान विराट कोहली ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई. युजवेंद्र की घूमती गेंदों ने मैक्सवेल को परेशान किया. 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल को युजवेंद्र ने छकाया और धोनी ने पीछे से स्टंप उड़ा दी लेकिन वो क्रीज पर ही मौजूद थे. ठीक एक गेंद बाद युजवेंद्र की गेंद पर मैक्सवेल आगे बढ़े लेकिन गेंद उनके पैड से टकराकर पीछे चली गई. ऐसे में धोनी ने बड़ी ही फुर्ती से मैक्सवेल के स्टंप उड़ा दिए.

मैक्सवेल समेत क्रिकेट फैंस धोनी की चुस्ती देखकर आश्चर्य में पड़ गए. पता हो कि धोनी वर्ल्ड के एकमात्र विकेटकीपर हैं, जिन्होंने वन-डे क्रिकेट में 100 या इससे अधिक स्टंपिंग की हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अब तक 303 मैचों में कुल 102 स्टंपिंग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *