अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2020 : कॉर्बेट पार्क है बाघों का सिरमौर

इंडिया वार्ता/ देहरादून। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस से ठीक एक दिन पहले जारी बाघों की गणना की विस्तृत रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि बाघों के मामले में कम से कम कॉर्बेट दुनिया का सिरमौर है। रिपोर्ट के मुताबिक कॉर्बेट ही दुनिया का एकमात्र ऐसा आरक्षित क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा बाघ सबसे कम जगह का उपयोग करते हैं। मतलब यहां बाघों का जनसंख्या घनत्व दुनिया में यहां सबसे ज्यादा है।कॉर्बेट में बाघों की गणना के लिए करीब 5004 फोटोग्राफ लिए गए। यहां 231 बाघ पाए गए। कुल मिलाकर 266 बाघ इस लैंडस्केप का उपयोग कर रहे हैं। यहां प्रति सौ वर्ग किलोमीटर में 14 बाघ पाए गए हैं। यह जनसंख्या घनत्व दुनिया में सबसे अधिक बताया गया है। यहां 16 शावक भी पाए गए। बाघों की अधिक संख्या का सबब है कि यहां के बाघ लैंसडौन वन प्रभाग, तराई पश्चिम, अमनगढ़, रामनगर वन प्रभाग आदि में भी पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *